रूट की पारी में तोड़े कई रिकॉर्ड, द्रविड़ की बराबरी पर पहुंचे

चेन्नई
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के भारत दौरे की शुरुआत शानदार रही है. चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 218 रनों की पारी खेली. रूट ने इसके साथ अपने 100वें टेस्ट को यादगार बना दिया. 218 रनों की मैराथन पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

रूट ने द्रविड़ जैसे दिग्गज के इस रेकॉर्ड की बराबरी की

जो रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है। इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं। करियर की 20वीं शतकीय पारी खेलने वाले रूट इससे पहले 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बने।

तोड़ा इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड

जो रूट के नाम 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड को तोड़ा. इंजमाम ने साल 2004-05 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी.

रूट के नाम ये भी रिकॉर्ड

जो रूट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं. रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था.

 

Source : Agency

12 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]